- Advertisement -
फेस्टिवल के साथ शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है और ऐसे में आप कनफ्यूज तो जरूर होंगी कि क्या पहनें क्या नहीं। खासकर आपकी किसी खास सहेली (Special friend) की शादी हो तो आप किसी से कम भी नहीं दिखना चाहतीं। ऐसे में साड़ी सेफ चॉइस हो सकती है। अगर आप साड़ी का सोच रही हैं लेकिन समझना मुश्किल हो रहा है तो हम आपकी हेल्प करते हैं। साड़ी का आइडिया आप माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) से ले सकती हैं।
माधुरी दीक्षित ने यहां अनीता डोगरे की पिंक साड़ी पहनी हुई है जो कि बेहद खूबसूरत लग रही है। साड़ी में उसी कलर से फ्लोरल एंब्रॉयडरी (Floral embroidery) है। उन्होंने यह साड़ी स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहनी है और ब्लाउज का कलर डार्क पिंक है। माधुरी ने चोकर नेकपीस, मैचिंग ईयरिंग्स के साथ स्टेटमेंट पहनी है जो उनके लुक में चार-चांद लगा रही है।
अपनी शॉपिंग लिस्ट में आप भी ऐसी कुछ अक्सेसरीज (Accessories) शामिल कर लें। माधुरी का मेकअप लुक भी काफी प्यारा है। फ्रेंड की शादी हो या रिसेप्शन पार्टी पिंक साड़ी ऐसे मौकों के लिए एकदम फिट है। हालांकि साड़ी में माधुरी की और भी कई फोटोज हैं जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।
- Advertisement -