- Advertisement -
हमीरपुर। कांग्रेस (Congress) पार्टी हिमाचल में बाहरी राज्यों के लोगों की हो रही भर्तियों के खिलाफ़ है। यह बात प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने हमीरपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) जब-जब सत्ता में आती है हिमाचल के लोगों के हितों को बेचने के प्रयास किए जाते हैं। उन्होंने खुलासा किया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि हिमाचल में बीजेपी सरकार द्वारा बाहरी लोगों को रोजगार दिया गया।
कौशल ने कहा कि जब प्रेम कुमार धूमल सीएम थे, उस वक़्त भी बीजेपी सरकार ने स्कूल क़ैडर के लेक्चरर के पदों को गजटिड घोषित कर बाहरी लोगों को प्रदेश में नौकरियां प्रदान करने का प्रयास किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि धूमल सरकार द्वारा हिमाचल के बाहर के अपने लोगों को नौकरियां (Jobs) देकर बाद में नियम को बदल दिया गया। कौशल ने कहा कि धूमल के बाद अब जयराम सरकार भी बाहरी लोगों को प्रदेश में नौकरियां दे रही हैं।
प्रेम कौशल के अनुसार ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जयराम सरकार (Jairam govt) भी हिमाचली हितों का सौदा कर प्रदेश के लोगों से धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार की ऐसी नीतियों का हमेशा विरोध करती रहेगी जिन नीतियों से प्रदेश के युवाओं के हितों का नुक़सान हो। इस अवसर पर दीपक शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सुरेंद्र अबरोल तथा नगर परिषद हमीरपुर के पार्षद राजेश चौधरी मौजूद रहे।
- Advertisement -