- Advertisement -
मंडी। जिला में नेशनल हाईवे की बदहाली पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में अब आरोपों प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है।कांग्रेस ने प्रशासन से गड्ढों को भरने की अनुमति मांगी है तो बीजेपी ने गड्ढों को पूर्व की कांग्रेस सरकार की देन बताया है। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को फोरलेन में बदला जा रहा है। लेकिन फोरलेन का सरपट सफर करने से पहले लोगों को खतरों का सफर करना पड़ रहा है। फोरलेन के नाम पर इस वक्त मंडी जिला में नेशनल हाईवे की क्या दुर्गति हुई है यह किसी से छुपी नहीं है।
मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक शर्मा का कहना है कि यदि 10 दिनों में अनुमति नहीं मिली तो फिर स्थानीय लोगों के सहयोग से कांग्रेस खुद नेशनल हाईवे के गड्ढों को भरने का काम करेगी। कांग्रेस के अनुसार हिमाचल आने वाले पर्यटकों पर यहां की अच्छी छाप नहीं जा रही और ऐसे में वह नहीं चाहते कि प्रदेश की खराब छवि लेकर कोई पर्यटक यहां से जाए। इसी कारण कांग्रेस ने अपने स्तर पर इन गड्ढों को भरने की अनुमति मांगी है।
बीजेपी के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह का कहना है कि नेशनल हाईवे के गड्ढे पूर्व कांग्रेस सरकार की देन हैं। पूर्व सरकार के समय बहुत सी कंपनियां काम छोड़कर कर भाग गई थी, जिस कारण आज यह काम अधूरा पड़ा हुआ है। रणवीर सिंह के अनुसार कांग्रेस के किए हुए गड्ढों को भरने का प्रयास मौजूदा जयराम सरकार कर रही है और मौसम की खराबी के कारण इसमें विलंब हुआ है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस कार्य को पूरा करके लोगों को बेहतर सड़क सुविधा का लाभ दिया जाएगा।
- Advertisement -