-
Advertisement
विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस और BJP विधायक दल की बैठक हुई सम्पन्न; सरकार पर वार को विपक्ष तैयार
शिमला। कोविड-19 के सख्त प्रोटोकॉल के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Pradesh Assembly) का 10 दिवसीय मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा। इससे पहले रविवार शाम को प्रदेश में सत्ताधारी दल बीजेपी और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के विधायक दल की बैठक आयोजन किया गया। एक तरफ जहां प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में पीटरहॉफ में बीजेपी के विधायक दल की बैठक का आयोजन किया गया। वहीं, कांग्रेस विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में होटल हॉलिडे होम में आयोजित की गई। बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है विपक्ष जिस भाषा और जिस शैली से सदन में मुद्दे उठाएगी सरकार उनका उसी तरह से जवाब देगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में पर्यटकों की आमद शुरू, बढ़ेगी प्रदेश की आर्थिकी या कोरोना में होगा इजाफा
विपक्ष ने सरकार को घेरने की कर रखी है पूरी तैयारी
वहीं, दूसरी तरफ मानसून सत्र को लेकर विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता करते नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सबसे पहले कोरोना काल मे सरकार द्वारा किए गए कार्यों एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में इकठे किये पैसे के खर्च पर जवाब मांगा जाएगा। कोरोना काल मे कानून व्यवस्था भी चरमरा गयी है उसका भी सरकार से जवाब मांगा जाएगा। निजी विश्वविद्यालयों में चल रहे डिग्री फर्जीवाड़े, नई पंचायतों के पुनर्गठन में हुई धांधली, बाहरी राज्यों के लोगों को हिमाचल में दी जा रही नौकरी के मामले को लेकर और बिजली, पानी की महंगी दरों को लेकर सरकार से जवाब मैंनग जाएगा।प्रदेश कर्ज में डूबता ही जा रहा है सरकार की भविष्य की कोई प्लानिंग नहीं है फिजूलखर्ची बढ़ाई जा रही है और कोरोना से आने वाले दिनों में कैसे निपटा जाना है इसको लेकर भी सरकार कोई रणनीति तैयार नहीं कर रही है इन तमाम मुद्दों को लेकर विपक्ष सदन में सरकार को घेरगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page