- Advertisement -
भोपाल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सियासी घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामले में बेंगलुरु में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Congress leader Digvijay Singh in Bengaluru)को हिरासत में लिए जाने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ऑफिस (BJP Office)का घेराव किया और बाहर लगी बैरिकेडिंग तोड़कर कार्यालय में घुस गए। इस दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बाद कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की सूचना मिलने पर डीआईजी इरशाद वली मौके पर पहुंचे और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से बात की।
इससे पहले दिग्विजय सिंह ने अपने बागी विधायकों से मिलने की मांग को लेकर याचिका दायर की थी जिसे कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court)ने खारिज कर दिया था। मांग खारिज होने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही है। वहीं, बुधवार को शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)की याचिका पर हुई सुनवाई अब फिर से गुरूवार को होगी। अपनी याचिका में शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार का फ्लोर टेस्ट जल्द करवाने की मांग की है।
उधर, दिग्विजय सिंह अपने विधायकों से मुलाक़ात करने पर अड़े हैं। इससे पहले वह बागी विधायकों से मुलाक़ात करने के लिए बेंगलुरु स्थित रिजॉर्ट में गए थे जहां वह धरने पर बैठे थे, इस दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था वहीं, उन्होंने इसके बाद पुलिस थाने में भी धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया था। दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा- बीजेपी मध्य प्रदेश में जो कर रही है, वह लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि हम मध्य प्रदेश में बहुत शानदार तरीके से सरकार चला रहे थे, लेकिन हमें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने धोखा दिया है।
- Advertisement -