- Advertisement -
नाहन। लाकडाउन व कर्फ्यू के बीच बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष व पार्टी सदस्यों द्वारा भीड़ इकट्ठी करने पर कांग्रेस (Congress) ने मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने तमाम प्रकरण को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई की मांग कर डाली है। प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी ने कहा कि बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल समेत जिला सिरमौर बीजेपी कार्यकारिणी के सदस्यों ने विश्व स्वास्थ्य दिवस (World health day) पर मात्र अपनी राजनीति चमकाने के उद्देश्य से मेडिकल कालेज नाहन में भीड़ एकत्रित की। इससे न केवल लॉकडाउन के नियमों की मर्यादा भंग हुई साथ ही सर्वोच्च न्यायालय, पीएम, सीएम और केंद्र-प्रदेश राज्य प्रशासनों के आदेशों को भी ताक पर रखा गया।
सोलंकी ने कहा कि एक ओर पीएम और प्रदेश के सीएम समेत पूरा राज्य प्रशासन नियमों की मर्यादा के तहत दूरी बनाए हुए हैं और मंत्री मंडल जैसी महत्वपूर्ण बैठक भी वीडियो कान्फ्रेसिंग की माध्यम से आयोजित की जा रही हैं। वहीं, दूसरी ओर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष भीड़ एकत्रित कर स्वयं लगातार लोगों के संपर्क में जा रहे हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आमजन में भीड़ एकत्रीकरण का संदेश पहुंचाने वाले डा. राजीव बिंदल स्वयं एक विधायक हैं। इस प्रकरण की कांग्रेस पार्टी कड़ी निंदा करती है।
उन्होंने प्रदेश राज्य प्रशासन से नियमों के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए स्पष्ट किया कि इस प्रकार नियमों की मर्यादा हरगिज भंग न होने दी जाएगी। सोलंकी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर इस विषय पर कार्रवाई अमल में न लाई गई तो आगामी समय में नियम तोड़ती यह फेहरिस्त बीजेपी के गले की फांस साबित होगी। सोलंकी ने बीजेपी पदाधिकारियों को सलाह दी कि नियमों का पालन करें।
- Advertisement -