- Advertisement -
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एडवाइजरी (Advisory) जारी कर अमरनाथ यात्रा से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को घाटी छोड़ने के लिए कहने के बाद राज्य में सियासी हलचल बढ़ गई। कांग्रेस (Congress) ने मुद्दे पर केंद्र सरकार (Central Govt) को घेरते हुए करारा हमला किया है। शनिवार को कांग्रेस की ओर से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी नेता गुलाम नबी आजाद (Gulab Nabi Azad) ने कहा, ‘कश्मीर में जो हो रहा है, वह हम सभी के लिए बेहद चिंताजनक है। इस वक्त घाटी में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात करना चिंताजनक है। कश्मीर और लद्दाख के लोग गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद काफी डरे हुए हैं। ऐसा तो तब भी नहीं हुआ, जब घाटी में आतंक चरम पर था। ‘
LIVE: Press Briefing by Ghulam Nabi Azad, @PChidambaram_IN, @drkaran_singh, @AnandSharmaINC and Ambika Soni. https://t.co/o2nfsxvXC6
— Congress Live (@INCIndiaLive) August 3, 2019
वहीं जम्मू कश्मीर के पूर्व अलगाववादी नेता सज्जाद लोन ने कहा है कि केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर की स्थिति के बारे में तुरंत सफाई देनी चाहिए। लोन ने कहा है कि ये आश्चर्यजनक है कि जम्मू-कश्मीर के ही निवासियों को जरा सा भी अंदाजा नहीं है कि राज्य में क्या हो रहा है? वहीं राज्य के हालात पर पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को एकजुट होना चाहिए ताकि यह संदेश जाए कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे के साथ नहीं खेल सकती। केंद्र सरकार के आदेश से घाटी में डर का माहौल है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र सरकार स्पष्ट आदेश जारी नहीं कर रही है।’ बता दें कि कश्मीर छोड़ने की सरकारी सलाह के बाद जम्मू कश्मीर में टूरिस्टों में हड़बड़ी मच गई है जिसका फायदा विमान कंपनियां उठा रही हैं। श्रीनगर से दिल्ली आने वाली फ्लाइट्स की टिकटों के दाम तेजी से बढ़ गए हैं।
- Advertisement -