- Advertisement -
नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में करारी हार का सामना करने के बाद कांग्रेस (Congress) ने नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) के खिलाफ करारा हमला बोला है। कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने कहा कि मोदी सरकार ने पहले ही दिन देश की जनता को झटका दे दिया।
सरकार ने बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के भाव 25 रुपये बढ़ा दिए और सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 1.23 पैसे बढ़ा दिए। पीएम मोदी को बढ़े हुए रसोई गैस के दाम वापस लेने चाहिए।
मोदी सरकार पर दूसरा हमला बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि अमेरिका भारत का सबसे बड़ा एक्सपोर्ट पार्टनर है। जीएसपी छीने जाने से भारत का एक्सपोर्ट बुरी तरह प्रभावित होगा। भारत को यह दर्जा 24 नवंबर 1975 को मिला था, जब प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं। सुरजेवाला ने सरकार पर अगला हमला बोलते हुए कहा कि अखबार में एनएसएसओ की लीक हुई रिपोर्ट सही साबित हुई, जिसमें कहा गया था कि देश में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी (Unemployment) है और जीडीपी पांच साल में सबसे निचले स्तर पर हैं। नेता विपक्ष के मसले पर सुरजेवाला ने कहा, इसके लिए सदन का 10 प्रतिशत होना चाहिए। चूंकि हमारे पास दो सांसद कम हैं, लिहाजा आधिकारिक तौर पर हम नेता विपक्ष नहीं बन सकते। लेकिन यह अब सरकार के हाथों में है कि वह एक किसी पार्टी को मुख्य विपक्षी दल बनाना चाहती है या नहीं।
- Advertisement -