- Advertisement -
नई दिल्ली। वीर सावरकर (Veer Savarkar) को अपना आदर्श मनाने वाली शिवसेना से महाराष्ट्र में गठबंधन करने वाली कांग्रेस की एक बुकलेट (Congress booklet) में महात्मा गांधी के कातिल नाथूराम गोडसे और स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के संबंधों को लेकर को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए उन्हें समलैंगिक (Gay) करार दिया गया है। कांग्रेस शासित मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में ‘वीर सावरकर, कितने वीर?’ नामक बुकलेट को बांटा गया। अब इस बुकलेट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
इस किताब में इस बात का दावा किया गया है कि सावरकर जब 12 साल के थे, तब उन्होंने मस्जिद पर पत्थर फेंके थे और वहां की टाइल्स तोड़ दी थी। किताब में आगे कहा गया है कि सावरकर अल्पसंख्यक महिलाओं से बलात्कार करने के लिए लोगों को उकसाते थे। किताब में सावरकर का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि सावरकर ने जेल से बाहर आने के लिए अंग्रेजों से लिखित में माफी मांगी है और आश्वासन दिया था कि वो दोबारा किसी राजनीतिक गतिविधि में शामिल नहीं होंगे। वहीं बीजेपी द्वारा इस मसले पर आपत्ति जताने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस सेवादल में जो साहित्य बांटा गया है वो कोई नया नहीं है। सावरकर के बारे में जो कहा गया है, वो जगजाहिर है।
- Advertisement -