- Advertisement -
धर्मशाला। मंहगाई-बेरोजगारी के नाम पर सड़कों पर उतरी कांग्रेस को आज धर्मशाला में उस वक्त बल मिला जब सुधीर शर्मा ने कम बैक किया। सबकी आंखें सुधीर शर्मा पर टिकी हुई थी, ये वही सुधीर हैं जिन्होंने धर्मशाला में पूर्व पीएम राजीव गांधी के राज्य स्तरीय जयंती कार्यक्रम के दौरान अंत समय में स्वयं को अलग कर लिया था,साथ ही अभी हाल ही में हुए उपचुनाव से भी किनारा कर लिया था। आज वही सुधीर शर्मा कांग्रेस के प्रदर्शन के वक्त सीधे डीसी ऑफिस में नजर आए। इस दौरान उपचुनाव में कांग्रेस केंडिडेट रहे विजय इंद्र कर्ण व सुधीर शर्मा समर्थकों के बीच नारेबाजी से कुछ देर के लिए माहौल खराब होता दिखा।
- Advertisement -