- Advertisement -
हमीरपुर। कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए हमीरपुर सीट से बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर को हराने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। शनिवार को यहां ‘हिसाब दे सांसद, जवाब दे सांसद’ कार्यक्रम में पार्टी सह प्रभारी रंजीता रंजन और सीएलपी लीडर मुकेश अग्निहोत्री की मौजूदगी में मंथन हुआ। इसमें लगभग यह तय कर लिया गया है कि पार्टी हमीरपुर के बजाय ऊना या बिलासपुर से किसी चेहरे को अनुराग ठाकुर के मुकाबले खड़ा कर सकती है। अनुराग ठाकुर पिछले तीन बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं। लेकिन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि पार्टी में ठाकुर को हराने का माद्दा है। बीजेपी सांसद संसदीय क्षेत्र में विकास कराने में नाकाम रहे हैं। अनुराग सिर्फ क्रिकेट के सहारे अपनी राजनीति चमकाए हुए हैं, उन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं। मोदी सरकार के चार साल में वह क्षेत्र के लिए कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं ला पाए। जो प्रोजेक्ट कांग्रेस शासनकाल में लाए गए थे, वह भी अनुराग ठाकुर ने रुकवा दिए। इनमें मेडिकल कॉलेज व स्पाइस पार्क दो बड़े प्रोजेक्ट हैं। सुक्खू ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे कमर कस लें, जीतने से कोई नहीं रोक सकता।
कांग्रेस सह प्रभारी रंजीता रंजन ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए ब्लॉक व जिलास्तर पर कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने लोकसभा चुनाव से 3-4 महीने पहले कैंडिडेट का नाम तय करने की कार्यकर्ताओं की मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि इसे रूठों को मनाने में समय मिल जाता है। उन्होंने कहा कि जीत के लिए बूथ लेवल पर रणनीति बनाने की जरूरत है और इसके लिए विधायक व पूर्व विधायकों को जिम्मेदारी लेनी होगी। रंजन और सीएलपी लीडर मुकेश अग्निहोत्री की मौजूदगी में पार्टी नेतृत्व ने जहां कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के दिल की बात सुनी, वहीं अनुराग से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल में हुए कामों का हिसाब भी मांगा। रंजीता रंजन अब कांग्रेस अध्यक्ष को रिपोर्ट पेश करेंगी।
- Advertisement -