- Advertisement -
मंडी। कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा (Ashray Sharma) ने मंडी संसदीय सीट से नामांकन पत्र भर दिया है। गुरुवार को उन्होंने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा की मौजूदगी में जिला निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे। नामांकन भरने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश की चारों सीटों पर जीत हासिल करेगी। आज नामांकन के लिए वह मंडी आए हैं और भविष्य में प्रचार के लिए भी मंडी आएंगे।
वीरभद्र सिंह ने कहा कि मंडी उनका गृहक्षेत्र रहा है और यहां से वह तीन बार सांसद चुने गए और केंद्र में मंत्री बनने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि युवा चेहरे को पार्टी ने मैदान में उतारा है और वह उसके प्रचार के लिए यहां पर दोबारा आएंगे। कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने कहा कि वह अपनी जीत के साथ प्रदेश की चारों सीटों पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) पूरी तरह से एकजुट है और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही थी, वह भी अब समाप्त हो गई हैं। उन्होंने खुशी जताई कि वीरभद्र सिंह उन्हें आशीर्वाद (blessings) देने के लिए मंडी (Mandi ) आए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की जाएगी।
- Advertisement -