-
Advertisement
डॉ राजेश बोले-बीजेपी की तानाशाही, जन विरोधी नीतियों व निर्णयों से लोग परेशान
देहरा। कांग्रेस कैंडिडैट (Congress Candidate from Dehra) डॉ राजेश शर्मा ने कहा है कि बीजेपी कभी भी जनहितैषी नही रही है। उन्होंने कहा है कि अपने कुछ बड़े उद्योगपतियों को लाभ देने के लिए देश के सरकारी उपक्रमो को बेचा जा रहा है। बीजेपी पूंजीपतियों के साथ मिलकर देश मे पूंजीवाद को बढ़वा दे रही है। देश मे किसानों व बागवानो के हितों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है।
यह भी पढ़ें:डॉ राजेश बोले, कांग्रेस ही करवा सकती है देहरा का समग्र विकास
डॉ राजेश ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर है। उन्होंने कहा कि आज लोग बीजेपी की तानाशाही,जन विरोधी नीतियों व निर्णयों से परेशान है। बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी (Rising inflation and unemployment) इन्ही की नीतियों का परिणाम है।
डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है,इसमे किसी को कोई शंका नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी (BJP) हर मोर्चे पर विफ़ल रही है। पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला (Police Recruitment Paper Leak Case) कोई छोटा मामला नहीं है। इसका पेपर लीक नही बेचा गया है और कांग्रेस की सरकार बनते ही इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर इसके गुनहगार सलाखों के पीछे होंगे।देहरा से कांग्रेस कैंडिडेट डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) ने कहा कि कांग्रेस अपनी 10 गारंटी के तहत कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन (OPS) बहाल करेगी। महिलाओं को 1500 रूपए की हर महीनें की सुरक्षित आय व बेरोजगार युवाओं के लिए 680 करोड़ की एक स्टार्टअप योजना शुरू की जाएगी।