-
Advertisement
कांग्रेस कैंडिडेट डॉ राजेश शर्मा ने देहरा में दाखिल किया नामांकन पत्र
देहरा। हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन था। देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और हिमाचल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने मां बगलामुखी के दर पहुंच कर आशिर्वाद लिया। डॉ राजेश शर्मा के नामांकन में भारी संख्या में लोग पहुंचे। आज सुबह से ही देहरा में अनुमान चौक पर लोग इक्ट्ठे होना शुरू हो गए थे। करीब 11 बजे पूरा हनुमान चौक लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भर गया। नामांकन भरने से पूर्व डॉ राजेश शर्मा ने हनुमान चौक से रैली निकाली और यह रैली अपार जनसमुह के साथ एसडीएम देहरा के कार्यालय पहुंची। यहां पर डॉ राजेश शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान रैली में जुटी भारी भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को भी खासी मशकत करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: डॉ पुष्पेंद्र वर्मा हमीरपुर से कांग्रेस कैंडिडेट-लंबी जद्दोजहद के बाद हुआ फैसला
डॉ राजेश एसडीएम कार्यालय में अंदर नामांकन भर रहे थे, वहीं बाहर जमकर नारेबाजी हो रही थी। डॉ राजेश शर्मा के नामांनक प्रक्रिया कि दौरान उनके साथ ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी चंद्र कुमार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरिओम शर्मा, प्रागपुर से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधायक दलीप सिंह, सुरेंद्र सिंह मनकोटिया आदि नेता मौजूद रहे। बता दें कि नामांकन भरने के बाद डॉ राजेश शर्मा ने देहरा के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने देहरा के विकास की बात कही। उन्होंने कहा कि अब देहरा से अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही देहरा के युवाओं को रोजगार के साथ यहां की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जाएगा।
डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सबसे छोटे कार्यकर्ता पर विश्वास जताया है और देहरा की भावनाओं का सम्मान रखा है। डॉ राजेश ने कहा कि देहरा में 15 सालों का बनवास खत्म करेंगे और इस बार जनता की जीत होगी। वहीं ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी चौधरी चन्द्र कुमार ने कहा कि सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार रिवाज नहींए हम सरकार ही बदल देंगे।