-
Advertisement
नगरोटा बगवां से कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर सिंह बाली ने बीजेपी प्रत्याशी को हराया
शिमला। जोगिंदर नगर से बीजेपी के प्रत्याशी प्रकाश राणा (Prakash Rana) जीत चुके हैं। उधर नाचन से बीजेपी के प्रत्याशी विनोद कुमार (Vinod Kumar) जीत चुके हैं। नगरोटा बगवां से कांग्रेस के प्रत्याशी रघुबीर सिंह बाली ने बीजेपी के अरुण कुमार कूका को हरा दिया है। उधर चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र से सुदर्शन सिंह चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के प्रत्याशी बलवीर चौधरी को हरा दिया। उधर नूरपुर से बीजेपी के रणवीर सिंह निक्का भी विजयी घोषित हो चुके हैं। वहीं जसवां परागपुर से बिक्रम सिंह ठाकुर जीते हैं। वहीं कुटलैहड़ से कांग्रेस के दवेंद्र भुट्टो (Davendra Bhutto) ने अपनी जीत दर्ज करवा ली है। यहां देखने वाली बात यह है कि यहां कांग्रेस ने 32 साल के बाद अपनी जीत दर्ज करवाई है। यहां से मंत्री वीरेंद्र कंवर बीजेपी के प्रत्याशी थे। वहीं नालागढ़ के निर्दलीय उम्मीदवार केएल ठाकुर चुनाव जीत गए हैं। वह बीजेपी से बागी हुए थे। हिमाचल में प्रथम निर्दलीय उम्मीदवार जीतने का सेहरा उनके सिर पर सज गया है। वहीं जयसिंहपुर से कांग्रेस प्रत्याशी यादविंदर सिंह गोमा ने अपनी जीत दर्ज करवा ली है। करसोग (Karsog) से बीजेपी के दीप राज ने अपनी जीत दर्ज करवा ली है। लाहुल स्पीति से कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर ने जीत दर्ज करवा ली है। रवि ठाकुर ने जयराम सरकार में मंत्री रहे डॉ. रामलाल मारकंडा को हराया है। चुराह से बीजेपी के हंसराज जीते। शिमला शहरी सीट से कांग्रेस के हरीश जनारथा (Harish Janartha) तीन हजार मतों से जीते।