-
Advertisement
Lok Sabha Election 2024 : रायजादा ने देहरा में भरी हुंकार, डॉ राजेश शर्मा ने जुटाई भारी भीड़
Satpal Raizada : देहरा। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस कैंडिडेट सतपाल रायजादा (Satpal Raizada) देहरा (Dehra) विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचे थे। रायजादा ने देहरा के गुलेर जलरियां, सकरी व लालपुर में जनसभाओंको संबोधित किया। हिमाचल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) की अगुवाई में जनसभा में खासी भीड़ उमडी। इससे पहले रायजादा का देहरा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने देहरा के अंतर्गत आयोजित विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करते अपने चुनाव प्रचार को धार दी। कांग्रेस प्रत्याशी ने जलरियां में शाम करीब 4 बजे जनसभा को संबोधित किया। इसके पश्चात सकरी में करीब सवा 5 बजे और लाहलपुर में करीब साढ़े 6 बजे जनसभाओं को संबोधित किया। उक्त सभी जनसभाओं के सफल आयोजन की जिम्मेवारी देहरा विधानसभा से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा के कंधों पर रही।
युवाओं के भविष्य की बात की
रायजादा ने जनसभा में युवाओं के भविष्य की बात की। उन्होंने साफ किया कि आपको तय करना है कि हमें आने वाली पीढ़ी को क्या जवाब देना है। क्योंकि बीजेपी ने अग्निवीर बनाकर हमारी आने वाली पीढ़ी का भविष्य खराब करने की कोई कसर नहीं छोडी। सतपाल रायजादा ने कहा कि जुमलों की सरकार के दिन अब समाप्त हो गए हैं। बीजेपी अपने चुनाव प्रचार में जनहित के मुद्दों को छोड़ कर सांप्रदायिक मुद्दों को हवा देकर लोगों को गुमराह करने की असफल कोशिश कर रही है।
रायजादा ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह अपने चुनाव प्रचार में अग्निवीर योजना के लाभ क्यों नहीं गिनवा रही, क्योंकि वह स्वयं जानते हैं कि अग्निवीर योजना देश के युवाओं के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नोटबंदी, जीएसटी, अग्निवीर सहित विभिन्न योजनाएं पूरी तरह से फेल रही हैं। देश आज गरीबी, मंहगाई एवं बेरोजगारी से त्रस्त है। देश की अर्थव्यस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। मोदी सरकार ने केवल उद्योगपतियों के हित के कार्य किए हैं, उनके लोखों करोंड़ रूपए के कर्ज माफ कर दिए गए जबकि किसानों का एक रूपया तक माफ नहीं किया गया। मोदी सरकार में किसान, मजदूर, महिला, युवा व छोटे व्यापारियों सहित प्रत्येक वर्ग उत्पीड़न का शिकार हुआ है।
मोदी सरकार में जीवन भी सुरक्षित नहीं
रायजादा ने कहा कि मोदी सरकार ने लोगों की अमूल्य जिंदगियों तक से खिलवाड़ कर डाला है, कोरोना से बचाव के लिए लगी वैक्सीन से लोगों की आक्समिक मौतें हो रही हैं जोकि बेहद चिंता का विषय है। रायजादा ने कहा कि मोदी सरकार न केवल देश के लिए बल्कि आम लोगों की जिंदगियों के लिए खतरा बन चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि अब लोगों के पास मौका है कि वह भाजपा को अपने बहुमूल्य मतदान से सबक सिखाएं। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा के साथ हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी डॉ. राजेश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस देहरा, महिला कांग्रेस, सेवा दल व युवा कांग्रेस सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के अलावा सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
150 लोगों ने बीजेपी छोड़ थामा कांग्रेस का दामन
उक्त रैलियों के दौरान करीब 150 लोगों ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा। कांग्रेस में शामिल हुए लोगों ने मोदी सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताया। लोगों ने कहा कि मोदी सरकार ने जनता के भरोसे को तोड़ा है। कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा और डॉ. राजेश ने कांग्रेस में शामिल हुए लोगों को कांग्रेस का पटका पहना कर उनका पार्टी में स्वागत किया और आश्वासन दिया कि कांग्रेस जनता के भरोसे पर खरा उतरेगी।