-
Advertisement
कांग्रेस कमेटी OBC विभाग के चेयरमैन विक्रम चौधरी ने दिया इस्तीफा, ये रही वजह
Vikram Chaudhary: शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग (OBC Department) के चेयरमैन विक्रम चौधरी (Vikram Chaudhary) ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा (Resign) दे दिया है। ओबीसी वर्ग की मांगों को प्रदेश सरकार द्वारा अनदेखा किया जाना उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह बताई है। विक्रम चौधरी ने आरोप लगाया है कि ओबीसी को पार्टी ने केवल वोट बैंक (Vote Bank) के तौर पर इस्तेमाल किया, उनके हितों के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया।
प्रतिभा सिंह को लिखा पत्र
इसे लेकर विक्रम चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) को एक पत्र भी लिखा है। उन्होंने लिक्षा- ‘मैं आपके ध्यान में लाना चाहूंगा कि मुझे जुलाई, 2022 में HPCC-OBC विभाग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था और उस समय से मैंने पार्टी के लिए ओबीसी के वोट बैंक को मजबूत करने की पूरी कोशिश की है।
ओबीसी वर्ग में बेहद आक्रोश
विक्रम चौधरी ने आगे कहा कि जब हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी तो हमें पूरा यकीन था कि ओबीसी वर्ग के हितों का ध्यान रखा जाएगा, लेकिन पार्टी ने ओबीसी को केवल वोट बैंक ही समझा है। ओबीसी वर्ग (OBC Category) को सरकार का हिस्सा नहीं बनाया गया औना ही उनके मुद्दों को हल किया गया। अभी तक भी ओबीसी राज्य आयोग के अध्यक्ष और एचपी ओबीसी वित्तीय निगमों के अध्यक्ष पद अभी भी खाली हैं।’ विक्रम ने कहा कि ओबीसी वर्ग में बेहद आक्रोश है क्योंकि उन्हें सरकार या संगठन का हिस्सा नहीं बनाया गया। आपको बता दें कि विक्रम चौधरी सरवण कुमार के पुत्र हैं। उनके पिता मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष रहे हैं।