-
Advertisement
महंगाई से परेशान महिलाएं अब पीएम मोदी को लौटाएंगी गैस सिलेंडर: अलका लांबा
शिमला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा (National Spokesperson of All India Congress Committee Alka Lamba) ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 2017 में बीजेपी सरकार (BJP government) ने सत्ता में आने से पहले महिलाओं से जो वादे किए थे, उनमें एक भी वादा पूरा नहीं नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने महिलाओं को बड़े-बड़े सपने दिखाए थे लेकिन आज एक भी वादा पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश की महिलाओं ने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) की सरकार को शून्य नंबर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बीजेपी कब करेगी टिकटों का ऐलान, जाने क्या बोले सीएम जयराम ठाकुर
राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि देश-प्रदेश में बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है। जिस तरह सिलेंडर के दामों में उछाल देखने के लिए मिल रहा है, उससे महिलाएं बुरी तरह परेशान हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना के जरिए महिलाओं को सम्मान देने की बात कही थी लेकिन आज सिलेंडर के दाम आसमान छूने की वजह से महिलाएं सिलेंडर (Cylinder) खरीदने की स्थिति में भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को सिलेंडर वापस लौटना चाहती हैं। अलका लांबा ने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद गुड़िया हेल्पलाइन (Gudiya Helpline) बनाई गई थी, लेकिन इस हेल्पलाइन में 8 हजार से ज्यादा शिकायतें लंबित पड़ी हुई हैं। अलका लांबा ने गुड़िया हेल्पलाइन को हेल्पलेस करार दिया।
वहीं आज धर्मशाला में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा (Neta D’Souza) और प्रदेशाध्यक्ष जैनब चंदेल ने कांग्रेस पार्टी द्वारा महिलाओं को दी जा रही 1500 रुपए महीना गारंटी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही तमाम गारंटी को लागू किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने कहा कि महिलाएं इंडीपेंडेंट हो, इसलिए कांग्रेस उनको 1500 रुपए प्रति महीना देगी। वहीं उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी कह रही है कि यह पैसा कहां से दिया जाएगा तो कांग्रेस ने इस पर पूरा विचार किया है और इसका होमवर्क भी हो चुका है। बीजेपी विज्ञापनों (Advertisement) पर किस प्रकार से पैसा खर्च कर रही है यह बात किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने सरकार के साथ वर्तमान सरकार के विधायक को घेर डाला और कहा कि विधायक के पत्नी न्याय की गुहार लगाती रही लेकिन मिला नहीं क्योंकि सता ने उनका साथ नहीं दिया। गुड़िया हेल्पलाइन में 8409 शिकायतें पेंडिंग हैं। गुड़िया के नाम पर भाजपा ने सत्ता पाई है और गुड़िया हेल्पलाइन से महिलाओं की मदद नहीं हो रही हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group