- Advertisement -
नई दिल्ली। देश के 5 राज्यों में चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। ऐसे में चुनाव आयोग के सामने कांग्रेस ने BJP और RSS के बीच चल रहे पैसों के खेल का खुलासा करने की बात कही है। कांग्रेस के लीगल सेल के प्रमुख केसी मित्तल के मुताबिक BJP के सभी उम्मीदवारों की मदद के लिए RSS और संघ परिवार के संगठनों ने बाकायदा अपनी टीमें सभी हलकों के गांव और कस्बों तक में तैनात कर दी हैं। मदद के नाम पर ये लोग उम्मीदवार की बेहिसाब रकम खर्च करते हैं। जाहिर है इसका कोई हिसाब नहीं दिया जाता। चुनाव आयोग को भेजी शिकायत में कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि BJP विधायक उम्मीदवार के चुनाव खर्च की तय सीमा का रिकॉर्ड तो दिखाती है, लेकिन इससे अलग RSS और संघ परिवार के अन्य संगठनों के स्वयंसेवकों के जरिये अंधाधुंध खर्च करती है, जिसका कोई ब्योरा आयोग तक नहीं पहुंचता। कांग्रेस का कहना है कि आयोग अपने अमले के जरिये इस नजरिए से भी RSS और संघ से जुड़े संगठनों के स्वयंसेवकों की कारगुजारियों पर नजर रखे। इस बेहिसाब खर्च का हिसाब जानने के बाद वो रकम आयोग सम्बंधित उम्मीदवार के चुनाव खर्च में जोड़े और सीमा से ज्यादा हो तो उचित कानूनी कार्रवाई करे।
- Advertisement -