-
Advertisement
कांग्रेस ने डीजीपी संजय कुंडू के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू (Director General of Police Sanjay Kundu) के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है। कांग्रेस लीगल सेल के इलेक्शन कोऑर्डिनेटर प्रशांत शर्मा ने अपनी शिकायत में संजय कुंडू की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं। हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) की ओर से शिकायत में कहा गया है कि बीजेपी संजय कुंडू इससे पहले सितंबर 2019 से मई 2020 तक सीएम जयराम ठाकुर के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहे हैं। ऐसे में उनकी सीएम के साथ काफी नजदीकियां हैं।
यह भी पढ़ें:अर्की से बीजेपी प्रत्याशी गोविंद राम ने सरकारी संपत्ति पर लगाए पार्टी चिन्ह, एफआईआर
साथ ही पेपर लीक मामले में (paper leak case) भी कांग्रेस पार्टी ने संजय कुंडू की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं।कांग्रेस पार्टी की मांग है कि संजय कुंडू को ट्रांसफर कर प्रदेश से बाहर भेजा जाना चाहिए। वीरवार शाम शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल के इलेक्शन कोऑर्डिनेटर प्रशांत शर्मा (Election Coordinator Prashant Sharma) ने कहा कि संजय कुंडू हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। उनकी सीएम से नजदीकियों की वजह से कांग्रेस पार्टी को यह संशय है कि वह प्रदेश में लोगों के मतदान को प्रभावित करेंगे। साथ ही पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में उनकी संलिप्तता का अंदेशा होने की वजह से भी चुनाव पर असर पड़ सकता है। ऐसे में उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि रिप्रेजेंटेशन आफ पीपुल्स एक्ट, 1951 के सेक्शन 28 ए के तहत चुनाव आयोग कार्रवाई करते हुए संजय कुंडू को प्रदेश से बाहर ट्रांसफर किया जाए।