- Advertisement -
लेखराज धरटा/शिमला। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज (Education Minsiter Suresh Bhardwaj) की आनंद शर्मा और वीरभद्र सिंह (Virbahdra Singh) के खिलाफ की गई टिप्पणी पर कांग्रेस (Congress) ने सुरेश भारद्वाज को मर्यादा में रह कर बयानबाजी करने की नसीहत दी है। महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि बीजेपी नेता अपनी हार देखकर बौखलाहट में हैं। इसलिए वे पिछले कुछ दिन से अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। बीजेपी (BJP) का कुनबा पूरी तरह से बिखर गया है। बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंदेल और पंडित सुखराम (Pandit Sukhram) के कांग्रेस में आने से बीजेपी घबराहट में है।
किमटा ने कहा कि भारद्वाज कांग्रेस को शालीनता और सभ्यता न सिखाएं तो अच्छा है। क्योंकि शिक्षा मंत्री जनमंच कार्यक्रम में शिमला की मेयर के साथ किस तरह अभद्रता कर उन्हें शर्मिंदा करते हुए नजर आए थे, वह सब लोग देख ही चुके हैं। आनंद शर्मा और वीरभद्र सिंह प्रदेश ही नहीं देश के सर्वोच्च नेताओं में से एक हैं। कांग्रेस की एकजुटता बीजेपी को रास नहीं आ रही है। इसलिए वे चाहते हैं कि कांग्रेस में फुट पड़े, जिसका वे फायदा उठा सकें, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है।
- Advertisement -