-
Advertisement

Una में गरजे मुकेश, समर्थकों के साथ निकाली रोष रैली-जमकर की नारेबाजी
Last Updated on January 4, 2020 by Deepak
ऊना। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने ऊना में खनन और कांग्रेस समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों को राजनीतिक इशारों पर तंग करने के मुद्दों को लेकर प्रशासन के विरुद्ध जोरदार हल्ला बोला। मुकेश अग्निहोत्री के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विश्राम गृह से लेकर मिनी सचिवालय तक रोष रैली निकाली। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी भी की।
मिनी सचिवालय में रोष रैली के समापन के बाद नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने डीसी ऊना (DC Una) से मुलाकात करके एक ज्ञापन सौंपा और प्रशासन पर राजनीतिक द्वेष भावना के चलते कांग्रेस (Congress) समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों को तंग करने का आरोप जड़ा। मुकेश ने कहा कि हरोली पंचायत के उपप्रधान को जिला प्रशासन द्वारा राजनीतिक इशारे पर सस्पेंड (Suspend) कर दिया, जबकि जिस आरोप के चलते उन्हें सस्पेंड किया गया, उस समय वह पंचायत के प्रतिनिधि ही नहीं थे। मुकेश ने इस मामले को राजनीतिक और कानूनी मंच पर उठाने की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में नए साल की पहली बर्फबारी, शिमला में बर्फ देख झूमे सैलानी
वहीं, नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने डीसी ऊना (DC Una) के समक्ष जिला ऊना में खनन माफिया के मामले को भी उठाया। मुकेश ने कहा कि खनन माफिया स्वां नदी का सीना छलनी कर रहा है। स्वां नदी में पड़े बड़े-बड़े गहरे गड्ढे इस बात को दर्शा रहे हैं स्वां में जमकर अवैध खनन किया जा रहा है। पोकलेन और जेसीबी (JCB) लगाकर खनन नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, लेकिन पुलिस (Police) प्रशासन की ओर से इस ओर कोई भी उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। मुकेश ने कहा कि अब तो बीजेपी (BJP) के लोग भी खनन के मुद्दे पर लड़ाई लड़ने का मन बना चुके हैं। मुकेश ने कहा कि खनन माफिया के कारनामों के कारण करोड़ों की स्वां नदी तटबांध योजना पर भी खतरा मंडराने लग गया है। मुकेश ने कहा कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग के कारण सरकारी राजस्व को भी चुना लग रहा है। मुकेश ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही खनन माफिया पर लगाम न लगी तो कांग्रेस (Congress) जन आंदोलन खड़ा करेगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की ही होगी।