- Advertisement -
मंडी। जिला में कांग्रेस पार्टी का विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। इसको लेकर आने वाले समय में संगठनात्मक स्तर पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। यह बात बुधवार को हिमाचल प्रदेश के पीडब्ल्यूडी एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंत्रीपद संभालने के बाद पहली बार मंडी जिला के दौरे के दौरान सुंदरनगर में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि मंडी उनकी कर्मभूमि है और क्षेत्र की जनता की आवाज उठाना और विकास करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इसको लेकर आने वाले समय में मंडी जिला का एक विस्तृत दौरा किया जाएगा और लोक निर्माण तथा युवा खेल विभाग द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी ली जाएगी।
- Advertisement -