- Advertisement -
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लिए कांग्रेस के दो नव नियुक्त महासचिवों प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच देर रात तक चली बैठक के बाद राज्य की 25 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर सहमति होने की खबर है। उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे।
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 80 सीटों पर लोकसभा का चुनाव (Loksabha Election) लड़ेगी। इनमें से 25 पर उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं। कांग्रेस (Congress) यह कोशिश में है कि जहां बीजेपी से उसका सीधा मुकाबला हो, वहां सपा-बसपा गठबंधन बीजेपी (BJP) के खिलाफ तगड़ा उम्मीदवार खड़ा करे। इसी तरह जहां बीजेपी से मुकाबले में सपा-बसपा का उम्मीदवार टक्कर में हो, वहां कांग्रेस बीजेपी को हराने में मदद करने वाला उम्मीदवार दे। पार्टी फिलहाल इसी रणनीति पर आगे बढ़ रही है।
दोनों आला नेताओं की बैठक में उत्तर प्रदेश में संगठनात्मक बदलावों को लेकर भी चर्चा हुई। हालांकि, इस बात पर आम राय है कि राज्य कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर (Raj Babbar) को चुनाव से पहले नहीं बदला जाएगा। ऐसे में राजबब्बर के 2019 तक प्रदेश अध्यक्ष बने रहने के आसार हैं।
- Advertisement -