- Advertisement -
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला की ब्लॉक कांग्रेस (Congress) कमेटी घुमारवीं ने किसानों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया।धरना-प्रदर्शन शहीद स्मारक में पूर्व सीपीएस राजेश धर्मांणी के नेतृत्व में किया गया है। इसमें नवनिर्वाचित नगर परिषद, पंचायत प्रतिनिधि, बीडीसी (BDC) व जिला परिषद सदस्यों ने भाग लिया। यह धरना-प्रदर्शन तीन कृषि कानूनों के विरुद्ध किया गया।
पूर्व सीपीएस राजेश धर्मांणी ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार दिल्ली में अपने हकों के लिए प्रदर्शन कर रहे किसानों कभी आतंकवादी, कभी खालिस्तानी तो कभी परजीवी कह रही है, जो किसान अन्न पैदा करते हैं, वे ऐसे नहीं हो सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा किसानों को इन शब्दों से संबोधित करना शोभा नहीं देता है। इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और किसान विरोधी कानून शीघ्र वापस होने चाहिए। बीजेपी (BJP) सरकार पूंजीपतियों की सरकार है, जो वादे तो बड़े बड़े करते हैं और धरातल पर कोई पूर्ण नहीं होता है। इनके द्वारा आज तक जो कहा गया है, वह सिर्फ जुमले ही साबित हुए हैं।
- Advertisement -