- Advertisement -
दिल्ली। सीएम वीरभद्र सिंह तीन दिन तक दिल्ली में राजनीतिक तानाबाना बुन आए हैं। संभवतः हिमाचल कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे में फेरबदल अब होकर ही रहेगा। पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी व सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल भी कहीं ना कहीं इस बात से बाकिफ हो चुके हैं कि हिमाचल में संगठनात्मक ढांचे में फेरबदल किए बिना गुजर नहीं। यह तय मान लीजिए कि ऐसा होने की स्थिति में आशा कुमारी के नाम पर ही पार्टी दांव खेलेगी। आशा इस वक्त वीरभद्र के राजनीतिक तौर पर करीबियों में से एक है।
आशा कुमारी बतौर पंजाब प्रभारी भी पार्टी के लिए सही उतरी हैं। आशा की दिल्ली में भी पार्टी हाईकमान पर अच्छी पकड़ है। आशा के नाम पर वीरभद्र कैंप की सहमति बन चुकी है। उनका नाम हाईकमान के सामने बढ़ा भी दिया गया है। क्योंकि अहमद पटेल से भी आशा के राजनीतिक रिश्ते मजबूत हैं,ऐसे में संगठनात्मक बदलाव की स्थिति में उनके नाम का दांव चलने की पूरी उम्मीद है। बताया जा रहा है कि जल्द ही हाईकमान इस दिशा में कदम उठा सकती है।
- Advertisement -