- Advertisement -
नई दिल्ली। Rahul Gandhi के Congress President बनने के बाद पहली मर्तबा हो रही पार्टी की Jan Akrosh Rally के लिए Mumbai से चली Train आठ घंटे देरी से पहुंची। इसे लेकर गुस्साएं Congress Leader Sanjay Nirupam ने रेल मंत्री पियूष गोयल को फोन पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि इस Train को सुबह तीन बजे Delhi पहुंचना था,लेकिन ऐसा नहीं हुआ, Train करीब 11बजे Delhi पहुंची। उन्हें इस बात की आशंका है कि जानबूझकर ऐसा किया गया हो। Delhi के Ramlila Ground में हो रही इस रैली में Congress केंद्र सरकार की नाकामियों को गिनवाकर 2019 के लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने जा रही है। Congress का कहना है कि इस वक्त देश के भीतर हर वर्ग मौजूदा मोदी सरकार की नाकामियों से तंग आ चुका है,आमजन में एक आक्रोश है, इसलिए ही यहां पार्टीजन जुट रहे हैं। यह रैली ठीक उस वक्त हो रही है जब कर्नाटक में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं।
- Advertisement -