-
Advertisement
थ्रेशिंग-ट्रैक्टर के रेट फिक्स करे Jai Ram सरकार: दीपक शर्मा
हमीरपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा (Deepak Sharma) ने सरकार से किसानों द्वारा खेत बोने के लिए किराए पर लिए जाने वाले ट्रैक्टर और गेहूं की फसल की गहाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली थ्रेशिंग मशीन के प्रति घण्टा रेट निर्धारित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं बारे सीएम जय राम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर लगभग एक महीना पहले पत्र लिख चुके हैं और व्यक्तिगत रूप में मिल कर भी किसान-बागवानों की ज्वलन्त समस्याओं को उजागर कर चुके हैं लेकिन अभी तक सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें: Important: केंद्र की रियायतों से Himachal में असमंजस, दुकानें खोले तो Curfew बाधा
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि किसान जहां इस लाॅक डाउन के चलते दयनीय स्थिति में हैं वहीं शोषण का शिकार भी हो रहा है। ट्रैक्टर और थ्रेशिंग के मनमाने रेट वसूल किए जा रहे हैं। मजदूरी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है जिसके लिए मनरेगा मजदूरों को किसान के खेतों में काम करने की भी मंजूरी मिलनी चाहिए। दीपक शर्मा ने कहा कि सरकार ने अभी तक किसानों को कोई राहत पैकेज का ऐलान नहीं किया है। पशु चारा की समस्या जस की तस बनी हुई है। तूड़ी पर सरकार को विशेष रियायत देनी चाहिए थी लेकिन इस ओर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अगर सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो स्थिति और भी बद्दतर हो जाएगी। उन्होंने सरकार से इस बारे शीघ्र कदम उठाने की मांग की।
Tags