- Advertisement -
भोपाल। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh)को कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) से बड़ा झटका लगा हैं। हाईकोर्ट ने उनकी बागी विधायकों से मिलने वाली मांग को खारिज कर दिया है। मांग खारिज होने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही है। वहीं, बुधवार को शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की याचिका पर हुई सुनवाई अब फिर से होगी। अपनी याचिका में शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार का फ्लोर टेस्ट जल्द करवाने की मांग की है।
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पूछा कि आखिर विधायकों के इस्तीफों को अभी तक स्वीकार क्यों नहीं किया गया? बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने अदालत में गुहार लगाकर बहुमत परीक्षण जल्द करवाने की मांग की है। उधर, दिग्विजय सिंह भी अपने विधायकों से मुलाक़ात करने पर अड़े हैं। इससे पहले वह बागी विधायकों से मुलाक़ात करने के लिए बेंगलुरु स्थित रिजॉर्ट में गए थे जहां वह धरने पर बैठे थे, इस दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था वहीं, उन्होंने इसके बाद पुलिस थाने में भी धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया था। दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा- बीजेपी मध्य प्रदेश में जो कर रही है, वह लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि हम मध्य प्रदेश में बहुत शानदार तरीके से सरकार चला रहे थे, लेकिन हमें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने धोखा दिया है।
- Advertisement -