- Advertisement -
डॉ चांद/नगरोटा बगवां। विधानसभा चुनाव हारने के बाद से लो-प्रोफाइल चल रहे कांग्रेस नेता जीएस बाली (Congress leader GS Bali) के हर वर्ष मनाए जाने वाले जन्मदिन उत्सव (Birthday Celebration) को लेकर चल रही अटकले आज के बाद बंद हो जाएंगी। बाली का जन्म दिवस जोकि बाल मेले के रूप में हर वर्ष 26 व 27 जुलाई को मनाया जाता रहा है,इस वर्ष भी उसी तरह मनाया जाएगा। इस बात को तस्दीक कर रही है बाल मेला कमेटी की आज हुई बैठक। बैठक में तय किया गया कि इस मर्तबा बाल मेले को दोगुने उत्साह के साथ मनाया जाएगा।
चूंकि,बाली इस वक्त अमेरिका (US) में स्वास्थय लाभ ले रहे हैं, ऐसे में उनके राजनीतिक दोस्त-विरोधी इस बात के चटकारे लेने लगे थे कि बाल मेले का क्या होगा। खैर आज की बैठक बाल मेला कमेटी के प्रधान चौधरी मान सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें बताया गया कि बाली (Bali) मेले के दिन उपस्थित रहेंगे। पहले की तरह अन्य आयोजन होंगे तो कांगडी धाम का भी आयोजन रहेगा। बैठक में बाली समर्थक अजय वर्मा, कृष्ण कानूनगो, रोशन लाल, प्रताप रियाड, धर्म चंद चौधरी, प्रताप चौधरी, अरूण कटोच, बलदेब चौधरी, सुमित्र सिंह मसंद, अजय सिपहिया, कुलदीप धीमान, निशा चौधरी, शशि चौधरी, संजय चांद, अजय भनियारी, अमी चंद वर्मा इत्यादि मौजूद थे।
- Advertisement -