- Advertisement -
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 (Article 370) हटाने का फैसला आने के बाद कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध जताया है। राज्यसभा (Rajya Sabha) में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने सदन में इस फैसले का पुरजोर तरीके से विरोध करते हुए बीजेपी (BJP) के खिलाफ करारा हमला बोला है। कांग्रेस नेता ने सदन में कहा कि बीजेपी वालों ने वोट के चक्कर में कश्मीर के टुकड़े कर दिए, ये दिन देश के लिए काला दिन है। वहीं लद्दाख के मसले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि लद्दाख (Ladakh) के मुसलमानों और बौद्धों में टकराव पैदा होगा। जिस दिन ये कानून पास होगा वो भारत के इतिहास में काला धब्बा होगा।
आजाद ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के इतिहास की शुरुआत वहां के प्रधानमंत्री के साथ हुई थी, लेकिन अब आपने उसे लेफ्टिनेंट गवर्नर पर लाकर खत्म कर दिया है। ताकि आप चपरासी की नियुक्ति भी खुद कर सके। अगर आप चार महीने इंतजार करते तो विधानसभा चुनाव के बाद आसानी से फैसला हो सकता था। आपने वोट लेने के लिए कश्मीर के टुकड़े कर दिए। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने संविधान की हत्या करके एक राज्य के इतिहास को ही खत्म कर दिया है। आप इसको लेकर कानून मत पढ़िए, जरा इतिहास देखिए कि आपने क्या किया है। जब से फोर्स को कश्मीर भेजा गया, तभी से कई तरह की आशंकाएं सामने आ रही थीं। गृह मंत्री जब सदन में आए तो एटम बम फट गया।
- Advertisement -