- Advertisement -
congress leader id bali : शिमला। कांग्रेस नेता आईडी बाली ने ठियोग विधानसभा हलके से चुनाव लड़ने की हुंकार भरी है। उन्होंने कहा कि वे विधानसभा का अगला चुनाव लड़ेंगे और चुनाव के लिए कांग्रेस से टिकट मांगेंगे। यदि कांग्रेस ने टिकट न दिया तो आगे की रणनीति समय आने पर तय करेंगे। उन्होंने कहा कि ठियोग कुमारसेन हलके में विकास केवल चंद लोगों का ही हुआ है और वहां की जनता चुनाव में इसका हिसाब मांगेगी। उनका कहना था कि समय आ गया है, जब राजनीतिक दलों और राजनेताओं को समय के अनुरूप बदलना होगा। उन्होंने कहा कि वे बहुत जल्द कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर संगठन को लेकर चर्चा करेंगे और वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत करवाएंगे।
बाली ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वे कांग्रेस के बहुत पुराने कार्यकर्ता हैं और आजतक पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। पहले उन्होंने सब्र किया, लेकिन अब वह चुप रहने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे विधानसभा के नौ चुनाव देख चुके हैं और इसमें देखा कि यहां पर पॉलीटिकल मोनोपली चली हुई है, लेकिन अब इसे तोड़ना है और वे इसके लिए कदम बढ़ाएंगे। उनका कहना था कि वे युवाओं के लिए चुनाव में उतरेंगे और उनके लिए कार्य करेंगे। साथ ही क्षेत्र में बागवानी क्षेत्र में विकास के लिए कदम उठाएंगे।
युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए करेंगे कार्य
बाली ने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास जिस तेजी से हुआ है, उसके मुताबिक यहां के युवाओं को रोजगार नहीं मिला है और वे प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पन बिजली परियोजना की बहुत संभावना है और सतलुज नदी पर ही कितने प्रोजेक्ट बन रहे हैं और अब जाकर एक हाईड्रो इंजनियरिंग कॉलेज खोला जा रहा है, जबकि यहां पर हाईड्रो पावर विश्वविद्यालय स्थापित किया जाना चाहिए।
- Advertisement -