बीजेपी सरकार को अपने नाम के फट्टे लगाने का शौकः केवल सिंह
Update: Monday, December 24, 2018 @ 3:16 PM
शाहपुर। बीजेपी सरकार को अपने नाम के फट्टे लगाने का बहुत शोक है। पुराने मंजूर हुए कांग्रेस सरकार के शिलान्यास पर दोबारा शिलान्यास करने में धन की बर्बादी की जा रही है। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब सड़कों के सुधारीकरण के भी फट्टे लगाए जा रहे हैं। जबकि पहले से बनी सड़कों की रिपेयर के लिए हर साल पैसा आता है और विभाग समय-समय पर मुरम्मत करता रहता है। यह बात युवा कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानियां ने भरूपलाहड़ पंचायत के सिम्बलबल्ला में कही। उन्होंने कहा कि शाहपुर में बीजेपी सरकार कोई नया कार्यालय या कोई नया इंस्टिच्यूट दे, जिससे शाहपुर की जनता को लाभ मिले।
केवल सिंह पठानिया सोमवार को भरूपलाहड़ पंचायत के सिम्बलबल्ला में पहुंचे। जहां स्वर्गीय स्वतंत्रता सेनानी साहिब सिंह की पत्नी ब्यासा देवी ने के परिवार सहित सिम्बलबल्ला की स्थानीय जनता ने उनका स्वागत किया। पठानिया ने कहा कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद से सिम्बलबल्ला सड़क के लिए 52 लाख स्वीकृत हुए थे, जिमसें अभी तक 25 लाख ही लग पाए हैं। पठानिया ने सीएम जयराम ठाकुर से आग्रह किया कि जो बाकी का पैसा बचा है, उसको जल्द ही कार्य मे लगा कर सड़क की टायरिंग करके सड़क का काम पूरा किया जाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट