- Advertisement -
शिमला। प्रदेश कांग्रेस महासचिव महेश्वर चौहान (Maheshwar Chauhan) ने कहा कि प्रदेश सरकार (Jairam Govt) शराब कारोबारियों की तरह मेहरबानी, कोरोना से पीड़ित और बढ़ती महंगाई से त्रस्त हिमाचल की आम जनता पर करे। आज प्रदेश बुरे दौर से गुज़र रहा है और प्रदेशवासियों को सरकार की संवेदनहीनता के कारण कोरोना और कमरतोड़ महंगाई का दोहरा दंश झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में शराब की बोतल नहीं बल्कि सरसों के तेल की बोतल (Mustard oil Bottle) को सस्ता करने की आवश्यकता है। रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें आम जनता की पहुंच से बाहर हो रही है।
महेश्वर चौहान ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी विकट परिस्थिति में भी प्रदेश सरकार की प्राथमिकता आन जनमानस को राहत देने के बजाए शराब कारोबारियों को लाभ पहुंचाने की है । उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में आवश्यकता शराब का कोटा (Liquor Quota) बढ़ाने की नहीं है अपितु आन जनता के लिए सस्ते राशन का कोटा बढ़ाने की है उन्हें रियायती दरों पर राशन मुहैया करवाने की है अन्यथा कांग्रेस के शासन में आरंभ हुई सस्ते राशन की ये प्रभावी योजना अप्रासंगिक हो जाएगी। सरकार तुरंत प्रदेश में बेक़ाबू हो रही महंगाई को नियंत्रित करने के लिए कारगर कदम उठाए।
उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कोरोना (Coronavirus) ने दस्तक दी है सबसे ज़्यादा नुक़सान पर्यटन उद्योग को हुआ है। जिसकी वजह से हालात इतने बिगड़ चुके है कि इससे जुड़े होटल व्यवसायी, टैक्सी चालक और छोटे दुकानदार बैंकों की किस्त (Bank Installment) देने में असमर्थ है। इस वर्ग को जीवित रखने के लिए प्रदेश सरकार की उदार सहायता की नितांत आवश्यकता है। महेश्वर चौहान ने कहा कि जिस तरह से और जिस गति से हिमाचल में 18.44 आयु वर्ग के युवाओं के टीकाकरण का कार्यक्रम चल रहा है वो इस वक़्त सबसे बड़ी चिंता का विषय है। प्रदेश का युवा टीके की कमी और स्लॉट बुकिंग की मारामारी से हताश है। अभी तक प्रदेश में बहुत कम युवाओं का टीकाकरण हो पाया है और बहुत बड़ा युवा वर्ग अभी भी इस मुहिम से महरूम है। उन्होंने मांग की है कि सरकार प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की कमी को तुरंत पूरा करे और स्लॉट बुकिंग में पारदर्शिता बरते।
- Advertisement -