- Advertisement -
ऊना। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि यह शर्म की बात है, ऊना में दो दिन तक लोगों को न्याय के लिए शव को साथ लेकर रोष प्रदर्शन करना पड़ रहा है। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पुलिस नाम की कोई चीज ऊना में नहीं है, जिसके चलते लोगों को न्याय के लिए खुद शव लेकर सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि हालत यह है कि लोग जाम लगा कर न्याय की मांग कर रहे हैं और अधिकारियों के पास लोगों की बात सुनने तक का समय नहीं है। सुमित उर्फ नरेश की मौत रहस्यमई ढंग से हुई है, इसकी जांच निष्पक्ष रूप से होनी चाहिए और पर्दा उठना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वयं पुलिस प्रशासन द्वारा उकसाया गया है, क्योंकि पुलिस ने सही समय पर सही जांच नहीं की।
एक तरफ लोग शव लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के उद्योग मंत्री और बीजेपी के अध्यक्ष स्कूल के कार्यक्रम में ढोल नगाड़े के बीच भाषण बाजी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बीजेपी की सरकार में सबकी ही संवेदनाएं खत्म हो रही है। उन्होंने कहा कि ऊना में कानून-व्यवस्था का जनाजा निकल रहा है, इस पर कांग्रेस चुप नहीं रहेगी।
- Advertisement -