- Advertisement -
वाराणसी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर शुक्रवार को चार्टर विमान से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचीं। प्रियंका गांधी के एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्य टर्मिनल भवन में उनका स्वागत किया। परिसर से बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में जमकर नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने राजघाट पर रविदास मंदिर (Ravidas Temple) में दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर गंगा में नौका यात्रा भी की।
इसके बाद प्रियंका ने पंचगंगा घाट पर नागरकिता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी को लेकर यूपी में हुए विरोध प्रदर्शन में यूपी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की। प्रियंका ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों और सिविल सोसाइटी के सदस्यों से भी मुलाकात की। प्रियंका ने बीजेपी और योगी सरकार को निशाने पर लेंगी।
- Advertisement -