-
Advertisement
जहां मोदी सरनेम पर बयान देकर सांसदी गंवाई,वहां पहुंचे राहुल ने पूछा बीस हजार करोड़ किसके
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक बार फिर अडानी की शेल कंपनी (Adani shell company) पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा है कि इस कंपनी में 20,000 करोड़ रुपए किसके हैं। उन्होंने ये भी कहा कि जब तक जवाब नहीं मिलेगा तब तक नहीं रूकूंगा। राहुल गांधी ने ये बात ठीक उसी जगह पर कहीं है,जहां मोदी सरनेम (Modi surname) टिप्पणी करने पर उन्हें अपनी सांसदी से हाथ धोना पडा है। यानी राहुल आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कोलार (Kolar for the Karnataka assembly elections) में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। राहुल गांधी को बीती 23 मार्च को सूरत की कोर्ट (Surat court) ने मानहानि के मामले में दो साल जेल की सजा सुनाई और एक दिन बाद उनकी सांसदी चली गई।
KARNATAKA BREAKING:#JaiBharatRally: Once our govt forms in Karnataka we'll fulfill all our #FourGuarantee Programs immediately in first Congress cabinet meeting.!
—Rahul Gandhi#KarnatakaElection2023#KarnatakaKurukshetra2023 pic.twitter.com/jCc1AzHL7X
— Gururaj Anjan (@Anjan94150697) April 16, 2023
बेरोजगार युवाओं को 1500 से 3000 रुपए देने का वादा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने कर्नाटक की जनता से चुनावी वादे भी किए। उन्होंने हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली और हर महिला को प्रति महीने 2000 रूपए देने का वादा किया। राहुल ने इसी दौरान अपने संबोधन में एक बार फिर अडाणी मामले का जिक्र किया। कर्नाटक में बीजेपी सरकार के 40 प्रतिशत कमिशन का मुद्दा उठाया। इसके अलावा उन्होंने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर बेरोजगार युवाओं को दो साल तक 1500 से 3000 रुपए, महिलाओं को 2000 रुपए भत्ता और राज्य के हर परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group