Home » हिमाचल » आरोप : Bilaspur में लाखों की खेल किट बांट Anurag ने तोड़ी आचार संहिता
आरोप : Bilaspur में लाखों की खेल किट बांट Anurag ने तोड़ी आचार संहिता
Update: Friday, November 17, 2017 @ 1:55 PM
कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने जिला निर्वाचन आयोग से कार्रवाई को उठाई आवाज
बिलासपुर। चुनावी परिणाम के इंतजार में बैठे कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर ने चुनाव आयोग को खरी खोटी सुनाई है। हाल ही में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के बिलासपुर में हुए कार्यक्रम को रामलाल ठाकुर ने आचार संहिता का उल्लघंन करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से इस संबंध में कार्रवाई करने की भी मांग की है। बहरहाल, बिलासपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान रामलाल ठाकुर ने कहा कि पहले तो हिमाचल प्रदेश के चुनाव के साथ गुजरात के चुनाव को जोड़ कर देखने का भोगौलिक औचित्य ही कोई नहीं है, लेकिन यदि चुनाव आयोग यह जरूरी मानता था तो उसे दोनों राज्यों के चुनाव एक साथ करवा कर शीघ्र एक साथ ही चुनाव परिणाम निकालने की व्यवस्था करनी चाहिए थी। रामलाल ठाकुर ने कहा कि क्या गुजरात के चुनाव टालने का कार्यक्रम पीएम मोदी के दबाव में आकर किया गया है, जिसमें हिमाचल प्रदेश में डेढ़ माह तक चुनाव हो जाने के बाद आचार संहिता निरंतर लागू रहने के कारण इस पहाड़ी प्रदेश के सभी आवश्यक कार्य नहीं हो पा रहे हैं और विकास के मामले में कार्यकारी सरकार पंगु बन कर समय काटने को विवश है।
जीएसटी कम करने को लेकर पीएम पर साधा निशाना
रामलाल ठाकुर ने मुख्य चुनाव आयुक्त से पूछा कि गुजरात में तो अभी चुनाव होने हैं, फिर क्या पीएम मोदी की केंद्र सरकार द्वारा एक-दो नहीं, बल्कि दो सौ वस्तुओं पर जीएसटी कम कर देने से आचार संहिता प्रभावित नहीं होगी और क्या यह गुजरात चुनाव को एक पार्टी विशेष के पक्ष में प्रभावित करने का अशोभनीय प्रयास नहीं है? जबकि इसके बिल्कुल विपरीत हिमाचल के लिए बिलकुल दूसरा मापदंड अपना कर, यहां तो इस सारी अवधि में उमीदवार किसी ब्याह-शादी समारोह में भाग तक नहीं ले सकते। रामलाल ठाकुर ने चुनाव आयोग से जानना चाहा कि अभी तो हिमाचल प्रदेश में आचार सहिंता के चलते सीएम वीरभद्र सिंह को पारंपरिक लवी मेले में भाग लेने के लिए चुनाव आयोग से आज्ञा लेनी पड़ी, लेकिन इधर बिलासपुर में दो दिन पहले बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर स्थानीय नेताओं, पूर्व सांसद सुरेश चंदेल और यहां बीजेपी प्रत्याशी सुभाष ठाकुर की उपस्थिति में लाखों रुपए के क्रिकेट किट और उपहार एक समारोह आयोजित करके बांट गए और बिलासपुर में दस करोड़ रुपए की क्रिकेट योजना की भी घोषणा कर गए, जबकि रात्रि भोज का भी आयोजन किया गया। क्या यह सब आचार संहिता का उल्लघन नहीं है ? उन्होंने चुनाव आयोग और जिलाधीश तथा जिला निर्वाचन अधिकारी से आचार सहिंता की सरेआम धज्जियां उड़ाने के लिए इस कृत्य का संज्ञान लेने की मांग की है।