- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय वायसेना द्वारा पाकिस्तान (Pakistan) के बालाकोट में की गई सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) पर हमारे देश की सियासत ने जोर पकड़ लिया है। ताजा मामले में कांग्रेस नेता (Congress Leader) और पूर्व रक्षा राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार (Congress government) के पिछले कार्यकाल के दौरान 18-19 सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इसका कभी ढिंढोरा नहीं पीटा। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) पुलवामा मामले का राजनीतिकरण कर रही है।
राहुल गांधी के करीबी व मनमोहन सिंह की सरकार में रक्षा राज्य मंत्री व युवा मामलों का स्वतंत्र प्रभार संभालने वाले जितेंद्र सिंह ने एयर स्ट्राइक के मुद्दे पर बीजेपी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि सेना की कार्रवाई का राजिनीतिकरण नही किया जाना चाहिए। बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि अब कर्नाटक में उनकी 22 सीट आ जाएंगी। बीजेपी हाल ही पुलवामा में हुए हादसे को भी राजनीति से जोड़ रही है। पूर्व रक्षा राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि मैं स्वयं भी इस विभाग का राज्यमंत्री रहा हूं और मेरे समय भी 18-19 सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, लेकिन हमने ढिंढोरा नहीं पीटा। केंद्र में मेरे राज्यमंत्री रहने के दौरान जब भी सर्जिकल स्ट्राइक्स हुई हमने इसकी वाहवाही नहीं लूटी।
- Advertisement -