- Advertisement -
दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकरसिंह वाघेला अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं। नाराजगी की वजह तो अभी पता नहीं चली है पर उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई दूसरे वरिष्ठ नेताओं को अपने ट्विटर अकाउंट से अनफॉलो कर दिया है। इन्हीं बातों से इस बात की अटकलों ने जोर पकड़ लिया है कि वह बीजेपी में वापस लौटने की तैयारी में हैं। इस बात को इससे भी बल मिल रहा है कि बीते दिनों बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने वाघेला से मुलाकात की थी।
बाघेला इससे पहले रविवार को कह चुके हैं कि इस साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों को लड़ने के वह इच्छुक नहीं है। 77 वर्षीय पूर्व सीएम ने कहा था कि उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी चुनाव लड़े हैं और अब यह उनके लिए महत्व नहीं रखता है। अब समय आ गया है कि गुजरात के लोगों को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उनके लिए लड़ा जाए, मेरे लिये लोकसभा या विधानसभा चुनाव लड़ना महत्वपूर्ण नहीं है।
बीते माह पार्टी के 57 में से 36 विधायकों ने मांग की थी कि अगर कांग्रेस चुनाव जीतना चाहती है तो वाघेला को पार्टी के सीएम पद का चेहरा बनाएं, हालांकि गुजरात के पार्टी प्रभारी अशोक गहलोत ने हाल ही में विधानसभा चुनावों से पहले सीएम पद के लिए किसी के नाम के साथ चुनाव में जाने से इनकार किया था।
- Advertisement -