कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के बिगड़े बोल- वेश्याओं से की BJP की तुलना
Update: Saturday, August 31, 2019 @ 9:44 PM
नई दिल्ली। कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता
सिद्धारमैया (Congress leader Siddaramaiah) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ बड़ा ही विवादित बयान दिया है। दरअसल सिद्धारमैया ने बीजेपी की तुलना वेश्याओं (prostitutes) से कर दी है। कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया से जब पूछा गया कि गठबंधन सरकार गिरने के बाद हर जेडीएस कार्यकर्ता उन्हें इसकी वजह बता रहा है। जिसका जावाब देते हुए सिद्धारमैया ने कहा, ‘वेश्याएं डांस फ्लोर को लेकर शिकायत नहीं कर सकतीं। जो डांसर्स डांस नहीं कर पाती हैं, वे डांस फ्लोर को लेकर शिकायत करती हैं। इससे मेरा मतलब बीजेपी से था, किसी और से नहीं।’
बता दें कि सिद्धारमैया जब यह बयान दे रहे थे तब उनके साथ कर्नाटक महिला कांग्रेस की नेता भी बैठी थीं। गौरतलब है कि यह कोई पहले मामला नहीं है जब सिद्धारमैया ने इस तरह का विवादित बयान दिया हो। इससे पहले भी कई बार उनपर महिलाओं की बेइज्जती और विवादित बयान देने के आरोप लगते रहे हैं। इससे पहले सिद्धारमैया का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह एक महिला के साथ अभद्रता करते और उसे सरेआम धमकाने नजर आ रहे थे। वहीं विवाद बढ़ने पर सिद्धारमैया ने कहा था कि वह महिला उनकी बहन जैसी है। उनका कोई गलत इरादा नहीं था।