- Advertisement -
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) की तारीफ करना कांग्रेस के एक नेता (Congress leader) को काफी महंगा पड़ गया। पीएम की तारीफ करने पर कांग्रेस ने पार्टी और कार्यकर्ताओं के हितों का ध्यान रखते हुए उन्हें निलंबित (suspended) कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी की तारीफ करने के बाद केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) ने एपी अब्दुल्ला कुट्टी से जवाब मांगा था। मोदी की तारीफ करने वाले नेता के निलंबन के संबंध में पीसीसी ने एक बयान में कहा कि अब्दुल्ला कुट्टी अपने बयान पर अड़े रहे और पार्टी का मजाक उड़ाया, जिसके बाद उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई।
लोकसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद कुट्टी ने एक फेसबुक पोस्ट लिखा था, जिसका शीर्षक था ‘नरेंद्र मोदी की शानदार जीत पर’। अब्दुल्ला ने पोस्ट में लिखा, ‘नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की बातों को सटीकता से लागू किया है। बापू ने सामाजिक कार्यकर्ताओं से कहा था कि जब भी कोई नीति बनाएं तो उस गरीब का चेहरा याद करें, जिससे आप कभी मिले हों। जब हम केरल की सीमा से बाहर जाते हैं तो हम स्वतंत्र भारत की सबसे खराब चीजें देखते हैं- गरीबों द्वारा खुले में शौच। मोदी ने काफी हद तक उन्हें न्याय दिलाया है। 6 करोड़ बीपीएल महिलाओं के लिए फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन्स भी बड़ी राहत है, जो धुएं में खाना बनाती थीं। उन्होंने आगे लिखा, हमारी राजनीति पूरी तरह से बदल रही है। विकास के साथ जीत है। जब मोदी की आलोचना की जाती है, तो इन तथ्यों को याद रखना चाहिए।’
- Advertisement -