- Advertisement -
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी( Congress President Rahul Gandhi) की पार्टीजनों को नसीहत के बाद हिमाचल ( Himachal)से ताल्लुक रखने वाले राजेश धर्माणी ने बतौर एआईसीसी सचिव ( AICC Secretary)अपने पद से इस्तीफा ( Resignation) दे दिया है।
वह बतौर सचिव उत्तराखंड के सहप्रभारी की भी भूमिका निभा रहे थे, इस नाते उन्होंने इस पद से भी इस्तीफा दे दिया है। धर्माणी बिलासपुर जिला के घुमारवीं से विधायक भी रह चुके हैं।
इसके साथ ही हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मनमोहन कटोच ( State General Secretary Manmohan Katoch) ने भी पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की बात की गंभीरता को समझते हुए अपने पद से इस्तीफा लिख लिया है।
याद रहे कि राहुल गांधी ने दो दिन पहले पार्टीजनों को इस बात की नसीहत दी थी कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद किसी भी नेता ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश नहीं की। ये इस्तीफे उसी कड़ी का हिस्सा हैं।
- Advertisement -