- Advertisement -
हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने आज तीन साल पूरे कर लिए है। इस अवसर पर कोई बड़ा आयोजन तो नहीं हुआ पर वर्चुअली रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का संदेश भी पढ़ागया। एक तरफ जहां जयराम सरकार तीन साल का जश्न मना रही है, वहीं कांग्रेस ने इस दिन का काला दिवस करार दिया है। आज शिमला व ऊना में कांग्रेस नेताओं ने मुंह पर काली पट्टियां बांध प्रदर्शन किया। शिमला में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में कांग्रेसी महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठे व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल में कोरोना से कई लोगों की जानें गई हैं और सरकार जश्न मना रही है। बल्कि सरकार को मातम दिवस मनाना चाहिए।
ऊना जिला में हरोली कांग्रेस ने प्रदेश की बीजेपी सरकार के 3 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर काला दिवस मनाया। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा, हरोली कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद बिट्टू के नेतृत्व में घालूवाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले दिवस पर प्रदेश सरकार विरोधी खूब नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की जयराम सरकार को विफल करार देते हुए प्रदेश सरकार के 3 वर्ष के कार्यकाल को काला अध्याय बताया।
- Advertisement -