- Advertisement -
ऊना। हरोली के दो पुलिस कर्मियों की मौत को लेकर सरकार को घेरने वाले कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री पर एक पुलिस कर्मी की पत्नी और बेटे ने राजनीति करने का आरोप जड़ा है। मृतक पुलिस कर्मी की पत्नी और बेटे ने आज डीसी ऊना राकेश प्रजापति को ज्ञापन सौंपकर इस मामले पर राजनीति करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि हरोली उपमंडल के पालकवाह गांव की निवासी महिला परमजीत कौर ने कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री पर उसके पति बुद्ध सिंह की मौत पर राजनीति करने का आरोप जड़ते हुए डीसी राकेश कुमार प्रजापति को शिकायत पत्र सौंपा है। बुद्ध सिंह पुलिस विभाग में कार्यरत थे और 5 अप्रैल को उनकी ब्रेन हैम्रेज के चलते मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री उनके पति की मौत पर अपना फायदे के लिए गलत-बयानबाजी कर रहे हैं।
परमजीत कौर ने कहा कि उनके पति की मौत ब्रेन हैम्रेज से हुई है और उन्हें कभी किसी ने प्रताड़ित नहीं किया। उन्होंने कहा पूर्व मंत्री का यह कहना कि उनके पति का तबादला होने के बाद वे मानसिक रूप से तनावग्रस्त थे, सरासर झूठ है। उनके पति का कोई तबादला नहीं हुआ था। उन्होंने 25 साल तक पुलिस विभाग में सेवाएं दी और पिछले दस साल से वे पुलिस लाइन झलेड़ा में ही तैनात थे।
वहीं, मृतक पुलिस कर्मी के बेटे ने कहा कि उसके पिता की मौत पर राजनीति किए जाने से उन्हें और उनके परिवार को मानसिक आघात लगा है। उन्होंने डीसी से मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। वहीं, डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने शिकायतकर्ता महिला को मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
- Advertisement -