-
Advertisement
CLP में चर्चाः Jai Ram Govt राजनीति के बजाए राजधर्म निभाने का करे काम
शिमला। कोरोना संकट (Corona crisis) के बीच कांग्रेस विधायक दल (CLP) ने प्रदेश की जयराम सरकार को अपना राजधर्म निभाने को कहा है। इसके साथ ही कहा है कि इस नाजुक घड़ी में प्रदेश सरकार का दायित्व बनता है कि वह हिमाचल में या बाहर रह रहे हिमाचलियों की हर तरह से सेवा करे। ये बात कांग्रेस विधायक दल (Congress Legislature Party) की आज वीडियो कांफ्रेसिंग के मार्फत हुई बैठक में चर्चा का विषय रही।
ये भी पढ़ेंः राजस्थान में फंसे Himachal के छात्रों को लेकर जयराम ने बिड़ला को लिखा पत्र
बैठक में विधायक दल ने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) की विपक्ष पर की गई टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए कहा कि ये वक्त राजनीति करने का नहीं है। हमें इस वक्त की नाजुकता को समझते हुए मानवता की सेवा करनी चाहिए।