-
Advertisement
कांग्रेस में सीएम के लिए माथापच्ची, 4 बजे फिर बुलाई विधायक दल की बैठक
हिमाचल कांग्रेस में सीएम का चेहरा चुनने के लिए जो जद्दोजहद चल रही थी वो आज भी जारी है । इसी बीच आज दोपहर बाद 4 बजे फिर कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग बुलाई गई है। इस बैठक में किसी एक नाम पर मुहर लग सकती है। आज सुबह से ही शिमला के होटल सिसिल में पार्टी ऑब्जर्वस के पास कांग्रेस विधायकों का आना लगा हुआ है।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह व सुखविंदर सिंह सुक्खू भी यहां पर मौजूद रहे। कुछ विधायक लंच के लिए निकले हैं और इसके बाद सभी विधानसभा परिसर में एकत्र होंगे और यहां पर एक बार फिर बैठक होगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आज ही कांग्रेस पार्टी सीएम के नाम का ऐलान कर देगी।
बताया जा रहा है कि हॉली लॉज में मुकेश अग्निहोत्री के नाम पर सहमति जताई है। कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सीएम के पद के लिए मुकेश के नाम पर हामी भरी है। सूत्रों के मुताबिक प्रतिभा के सांसद होने की वजह से उनके चेहरे को लेकर माथापच्ची ज्यादा हो रही है। इसे देखते हुए प्रतिभा कैंप ने कहा कि अगर प्रतिभा नहीं तो फिर मुकेश अग्निहोत्री को सीएम बना दिया जाए। अग्निहोत्री प्रतिभा सिंह कैंप के ही हैं। वह विधायक भी चुने गए है।इसी बीच सीएम के पद की रेस में एक और नाम सामने आया है और वो है शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान है। हर्षवर्धन छठी बार विधानसभा पहुंचे हैं।