-
Advertisement
Big Breaking: चुनाव के बीच बुला ली गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक-जानिए पूरा माजरा
CLP Meeting: शिमला। चुनाव के बीच कांग्रेस विधायक दल (Congress Legislature Party Meeting) की कल यानी मंगलवार को एक बैठक शिमला में बुलाई गई है। ये बैठक कल तीन बजे शिमला स्थित सीएम आवास (CM Residence Oak Over in Shimla) ओक ओवर में होनी तय हुई है। माना जा रहा है कि इसमें चुनाव (Election) को लेकर चर्चा होगी।
-पंकज शर्मा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags