- Advertisement -
शिमला। हिमाचल विधानसभा के कल से शुरू होने जा रहे बजट सत्र (Budget Session) को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है। कांग्रेस विधायक दल ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में बैठक कर सरकार को घरने की रणनीति तैयार की। बैठक में हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल भी मौजूद रहीं। कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस विधायकों ने सरकार के दो साल में असफल होने के आरोप लगाए हैं।
कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि कांग्रेस (Congress) के विधायक बजट सत्र के सरकार को फर्जी डिग्री आबंटन, महंगाई, सीमेंट के बढ़े दाम, नई एक्साइज पॉलिसी (Excise Policy), बेरोजगारी व ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दौरान पैसे का दुरुपयोग और जनता के मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला बोलेंगे। पिछले दो साल के दौरान विपक्ष ने सरकार को बैकफुट पर लाया है। जयराम सरकार प्रदेश में विकास के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रही है। जमीनी स्तर पर एक भी कार्य नहीं हो रहा है।
- Advertisement -