-
Advertisement
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने हिमाचल के एससी वोटों को भुनाने की बनाई रणनीति
संजू/शिमला। हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को एससी वर्ग (SC Category) से मिले वोटों को आगामी लोकसभा चुनाव में भी भुनाने की रणनीति (Strategy) बन गई है। विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election) में कांग्रेस को एससी वर्ग से 74 फीसदी वोट मिले थे। गुरुवार को पार्टी के एससी प्रकोष्ठ की शिमला में राष्ट्रीय कार्यकारिणी (National Executive) की बैठक हुई। बैठक में सभी राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने एससी वोटों को जुटाने की रणनीति रखी।
बैठक में चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। एससी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने बैठक की अध्यक्षता की, वहीं एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के राजू ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu) भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े:Budget 2024: मिडिल क्लास लोगों को मोदी सरकार का तोहफा, वित्त मंत्री ने किया ये ऐलान
बैठक से पार्टी को मिलेगी मजबूती: सीएम
एससी विभाग के एलडीएम कार्यक्रम (नेतृत्व विकास योजना) पर बैठक में विस्तृत चर्चा हुई। किस तरह से जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को एक्टिव करना है, कैसे नए सदस्य जोड़ने हैं, इसका काम भी एलडीएम के ऑब्जर्वर (LDM Observer) करेंगे। सुक्खू ने कहा इस बैठक से पार्टी को चुनाव में मजबूती मिलेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा कि हिमाचल के विस चुनावों में एससी वर्ग का रूझान कांग्रेस की तरफ रहा है। के. राजू ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की क्या रणनीति रहेगी, उसको लेकर आज यहां पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की गई। आगामी चुनाव को लेकर रोडमैप (Roadmap) तैयार किया गया। किन मुद्दों को लोगों के बीच जाना है, इस पर भी विस्तार से चर्चा हुई है।